Coronavirus: Rapid kit में खराबी, पर China से जारी रहेगा Medical उपकरणों का Import | वनइंडिया हिंदी

2020-04-24 401

India has decided to continue importing medical supplies from China despite reports of the Rapid Antibody Test kits being faulty. Ministry of External Affairs Spokesperson, Anurag Srivastava, in a statement on Thursday said, "In the past two weeks, around two dozen flights departed for India from five cities in China carrying nearly 400 tonnes of medical supplies, including RTPCR test kits, Rapid Antibody Tests, PPE kits, thermometers etc."

भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा साफ़ कहा गया कि चीन से मेडिकल उपकरणों का आयात इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में चीन के पांच शहरों से लगभग दो दर्जन उड़ानें आरटी-पीसीआर किट लेकर लगभग 400 टन मेडिकल आपूर्ति के साथ भारत के लिए रवाना हुईं। कुछ दिनों में करीब 20 उड़ानें भारत आएंगी और रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि मेडिकल उपकरण चीन से लेकर आने की उम्मीद है।

#Coronavirus #Covid-19 #RapidKit #ChienesePPE